नवरात्रि पूजा के बीच बड़ा हादसा, पंडाल में घुसी बस… 20 लोग घायल
मध्य प्रदेश के जबलपुर में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ. अष्टमी पर सिहोरा के गौरी तिराहे के पास दुर्गा पंडाल के समीप आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे थे. तभी अचानक कटनी से जबलपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार यात्री बस MP49 P 0261 अनियंत्रित होकर भीड़ में जा घुसी. बेकाबू बस के पंडाल में घुसते ही मौके पर अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे लेकिन तब तक 15 से 20 लोग बस की चपेट में आ गए.
कलेक्टर ने जाना घायलों का हाल
घटना की सूचना मिलते ही जबलपुर के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा की और घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया. देर रात संभागायुक्त धनंजय सिंह और पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान कलेक्टर और एसपी भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज के डीन और उपचार कर रहे चिकित्सकों से चर्चा की और निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न हो.
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने क्या कहा?
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि सिहोरा बस दुर्घटना में मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए सात घायलों के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में रेडक्रॉस सोसायटी से दस-दस हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और घायलों के उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी.