Bigg Boss 14 में दिख सकतें हैं इंदीप बक्शी, शहनाज़ कौर गिल का ‘दूल्हा’ बनने को थे तैयार
शहनाज गिल के स्वयंवर शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में नजर आए पंजाबी सिंगर इंदीप बख्शी अब कलर्स के ही रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में भाग ले सकते हैं।
नई दिल्ली। सलमान ख़ान के फेमस शो ‘बिग बॉस 14’ में जाने के लिए एक नए सदस्य का नाम सामने आ रहा है। शहनाज गिल के स्वयंवर शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में नजर आए पंजाबी सिंगर इंदीप बख्शी अब कलर्स के ही रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में भाग ले सकते हैं। इंदीप ने ख़ुद ये जानकारी दी है कि उन्हें बिग बॉस में जाने का ऑफर दिया गया है, हालांकि वो जाएंगे या नहीं इस बारे में सिंगर ने कुछ नहीं बताया है।
ईटी टाइम्स से बात करते हुए इंदीप ने कहा, ‘हां मुझे बिग बॉस की तरफ से अप्रोच किया गया है, लेकिन इसके आगे मैं कोई डिटेल नहीं दे सकता’। आपको बता दें कि इंदीप शहनाज़ के शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में भाग लेने के बाद ज्यादा फेमस हुए हैं। इंदीप के मुताबिक शो से निकलने के बाद उन्हें लोग शहनाज़ के सईयां के नाम से पुकारने लगे। जिसके बाद इंदीप ने एक्ट्रेस की इंस्पिरेशन से एक गाना लिखा है।
वेवसाइट से बातचीत में सिंगर ने बताया, ‘जब में शो से लौटकर आया तो लोग मुझे शहनाज़ का सईयां कहने लगे। तो मैंने वो शब्द उठाया और कमाल का गाना लिख डाला। शहनाज़ इस गाने का हिस्सा नहीं होंगी लेकिन इस गाने के लिए मेरी इंस्पिरेशन वही हैं। भविष्य में मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगी। वो कमाल की सिंगर हैं, उनकी आवाज पार्टी सॉन्ग में कमाल कर देगी, जो कि मेरी खासियत है’।
आपको बता दें बिग बॉस 14 अगले महीन की 3 तारीख यानी 3 अक्टूबर से शुरू होगा। इस तारीख का आधिकारिक तौर पर ऐलान करने के साथ प्रोमो भी जारी कर दिया गया है। फैंस शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि हर सीज़न की तरह इस सीज़न भी फैंस को कुछ धमाल देखने को मिलेगा