Bigg Boss 14 Promo: राहुल वैद्य की इस बात पर भड़कीं अर्शी खान, कहा- ‘हिम्मत कैसे हुई मेरे कैरेक्टर पर बात करने की’
नई दिल्ली । रियलिटी शो बिग बॉस 14 के अंदर कई कंटेस्टेंट्स के बीच काफी झगड़ा देखने को मिलता है। बहुत बार यह कंटेस्टेंटट्स लड़ाई करते हुए एक-दूसरे की निजी जिंदगी पर टिप्पणी करना शुरू कर देते हैं। इस बीच बिग बॉस 14 के घर में अब राहुल वैद्य और अर्शी खान के बीच काफी झगड़ा देखने को मिल रहा है। इतना नहीं राहुल से झगड़ा करने के बाद अर्शी खान फूट-फूटकर रोने लगीं।
राहुल वैद्य और अर्शी खान के झगड़े के वीडियो प्रोमो को कलर्स टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि राहुल वैद्य किचन एरिया में खड़े होकर अर्शी खान के बारे में कहते हैं कि दुनिया में लोगों को जब अपने बच्चों से कहना होगा कि बेटा नेगेटिव मत बन तो वह अब से कहेंगे कि अर्शी खान मत बनो। राहुल वैद्य की यह बात सुनकर अर्शी खान भड़क जाती हैं और कहती हैं कि उसकी हिम्मत कैसे हुई मेरे कैरेक्टर पर बात करने की।
अर्शी गुस्से में राहुल वैद्य को जाहिल-गंवार बोल देती हैं। वह उन्हें धमकी देते हुए कहती हैं कि अगर राहुल मेरे अब्बा-अम्मा पर गया तो वह इस घर में उन्हें फाड़कर रख देंगी। इसके बाद राहुल वैद्य गु्स्से में कहते हैं कि मैं मुंह नहीं लगता हूं मुंह मत लगा कर मुझसे। इसके बाद वीडियो प्रोमो में दिखाया गया है कि अर्शी खान फूट फूटकर रोने लगती हैं। सोशल मीडिया पर बिग बॉस 14 से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो काफी वायरल हो रहा है।
शो के दर्शक इस वीडियो प्रोमो को खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं बिग बॉस 14 से एक बार से विकास गुप्ता बाहर हो गए हैं। यह तीसरा मौका है जब वह घर से बाहर हुए हैं। इससे पहले विकास गुप्ता अपनी बीमारी और अर्शी खान से झगड़ा करने की वजह से बाहर हुए थे। इस बार वह कम वोट मिलने की वजह से बिग बॉस 14 के शो से बाहर हो गए हैं। हालांकि विकास गुप्ता के पास जोकर कार्ड का इस्तेमाल करके खुद को बचाने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किय
दरअसल बिग बॉस 14 में इस बार घर से बेघर होने के लिए निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, विकास गुप्ता और देवोलीना भट्टाचार्जी नॉमिनेट हुए थे। जनता के सबसे ज्यादा वोट्स निक्की तंबोली और राहुल वैद्य हो मिले। वहीं विकास को सबसे कम वोट्स मिले थे। हालांकि जोकर कार्ड का इस्तेमाल कर के विकास गुप्ता बिग बॉस 14 के घर में बने रह सकते थे, लेकिन उन्होंने शो से बाहर जाने का फैसला और वह अब बाहर हो गए हैं।