BJP नेता ने महिला पुलिसकर्मी को जबरन गाड़ी में बैठाया, अश्लील हरकत कर कहा I like u, केस दर्ज
बड़वानी: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से बड़ा मामला सामने आया है। यहां भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय यादव पर महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि भाजपा नेता अजय यादव ने उसका पीछा किया और जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया। इस दौरान उसने महिला का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत की और कहा कि वह उसे पसंद करता है। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
SC/ST एक्ट और BNS की धाराओं में केस
कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर अजय यादव के खिलाफ SC/ST एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के विरोध में जयस संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस ने जांच शुरू की..
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ और धमकी का यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.