गाजियाबाद में खरीदना है घर? दिवाली पर होगा सपना पूरा, बन रही ये नई टाउनशिप
दिल्ली-NCR में घर लेना हर किसी का सपना होता है. जितनी डिमांड बढ़ रही हैं, उतनी ही सोसाइटी और टाउनशिप का भी निर्माण भी लगातार हो रहा है. ऐसे में लोग अपने लिए बेस्ट ऑप्शन चुनना चाहते हैं. इसलिए घर खरीदने से पहले हर सोसाइटी पर जाकर वो जरूर चेक करते हैं कि यहां फ्लैट लेना सही रहेगा या नहीं. बढ़ती डिमांड के बीच कई बिल्डर नए-नए प्रोजेक्ट्स भी लेकर आते रहते हैं. इसी बीच अब गाजियाबाद में एक नई टाउनशिप बनने जा रही है. दिवाली में इसे लेकर आपको एक गुड न्यूज मिलेगी.
गाजियाबाद के एनएच-9 के पास इंटीग्रेटिड टाउनशिप दिवाली के बाद पूरी तरह विकसित होगी. इसके लिए शाहपुर बम्हैटा में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है. करीब 12 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होने के बाद यहां आवासीय और व्यावसायिक भूखंड, ग्रुप हाउसिंग निर्मित होंगे. साथ ही गाजियाबाद में रहने के इच्छुक लोगों को अपना आशियाना व व्यापारी के लिए दुकान मिल सकेंगी.
साल 2005 में गाजियाबाद के कई बिल्डरों को इंटीग्रेटिड टाउनशिप का लाइसेंस मिला था. इसी क्रम में साल 2014 की संशोधित पुनरीक्षित इंटीग्रेटिड टाउनशिप नीति तथा उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति 2023 के तहत NH-9 के पास मैसेर्स एसएमवी एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड करीब 205 एकड़ क्षेत्रफल में इंटीग्रेटिड टाउनशिप विकसित कर रहा है. इसी प्रोजेक्ट में शौर्यापुरम नाम से टाउनशिप भी विकसित हो रही है.
करीब 105 एकड़ में विकसित होने वाली इस टाउनशिप की 75 फीसदी जमीन का ही अधिग्रहण हो सका है, लेकिन बची हुई जमीन का अब अधिग्रहण होगा. ताकि प्रोजेक्ट पूरी तरह विकसित हो सके. जीडीए अधिकारी मुताबिक, पूर्व में जमीन अधिग्रहण की जीडीए ने मंजूरी दी थी. अब टाउनशिप पूरी तरह विकसित करने के लिए शाहपुर बम्हैटा की बची हुई जमीन की अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में जीडीए के भू अर्जन प्रभारी विवेक कुमार मिश्रा ने अपर जिलाधिकारी (भू अर्जन) को पत्र लिखा है. ताकि बची हुई करीब 12 एकड़ जमीन का जल्द अधिग्रहण हो.
एक महीने के अंदर जमीन का अधिग्रहण
अधिकारियों की मानें तो एक महीने के भीतर जमीन का अधिग्रहण होने की उम्मीद है. प्रस्तावित अधिग्रहण उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं नवीन भू-अर्जन अधिनियम की धारा 2(2)(i) के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा.
दिल्ली-नोएडा और मेरठ से सीधी कनेक्टिविटी
एनएच नौ से नोएडा, दिल्ली और मेरठ की कनेक्टिविटी सबसे अधिक बेहतर है. यहां से दिल्ली, नोएडा, हापुड़ और मेरठ हाईवे के जरिये जा सकते हैं. इसमें समय की भी बचत होती है. ऐसे में दिल्ली और नोएडा नौकरी करने वाले लोग यहां रहने को प्राथमिकता देते हैं.