कैप्टन संधू की माता का हुआ अंतिम संस्कार, देर रात ली थी अंतिम सांस
मोहाली: कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और विधानसभा हल्का दाखा के हल्का इंचार्ज कैप्टन संदीप सिंह संधू की माता तेजिंदर कौर संधू का गत रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज मोहाली स्थित बलोंगी श्मशानघाट में किया गया।
इस अवसर पर पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज भुपेश सिंह बघेल, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, पंजाब विधानसभा में विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा, मोहाली के सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी सहित बड़ी संख्या में सीनियर नेताओं ने पहुंचकर तेजिंदर कौर संधू को श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा पंजाब की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के नेता तथा प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने माता तेजिंदर कौर संधू को श्रद्धांजलि अर्पित की।