बदल गया BSNL का ये सस्ता रिचार्ज प्लान, मंथली 25GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत मिलेंगे ये फायदे
नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की तरफ से 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में संशोधन किया गया है। इसके बाद इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड ऑफ नेट और ऑन नेट वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। हालांकि इसमें कोई पेयर यूजेज पॉलिससी (FUP) का लाभ नहीं मिलेगा। इससे पहले 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 300 मिनट ऑफ नेट कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 25GB मंथली डेटा दिया जाता है। साथ ही 75GB डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है। 199 रुपये वाला संशोधित BSNL प्लान एक फरवरी 2021 से प्रभावी हो गया है। इसकी जानकारी चेन्नई डिवीजन की तरफ से ट्वीट कर दी गई है। इस BSNL के संशोधित प्लान की सुविधा पूरे भारत में मिलेगी।
Jio के 199 रुपये वाले प्लान से होगी टक्कर
OnlyTech की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले BSNL के 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को दिसंबर में संशोधित किया गया था, जिसमें 25GB मंथली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। इसमें नेशनल रोमिंग की सुविधा शामिल थी। साथ रोजाना के हिसाब से 100 SMS की सुविधा दी जाती थी।BSNL के 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की टक्कर Reliance Jio के 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान से होगी, जिसमें मंथली 25GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। हालांकि Jio का 199 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान Jio ऐप सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।
इन प्लान में हुआ संशोधन
BSNL ने पिछले साल दिसंबर में 1,999 रुपये वाले प्री-पेड प्लान को संधोधित किया था। इस प्लान में पहले यूजर्स को डेली 3GB डाटा प्राप्त होता था, लेकिन अब इसे घटाकर 2GB कर दिया है। जिसका मतलब है कि यूजर्स अब 3जीबी के बजाय डेली 2GB डाटा का ही लाभ उठा सकेंगे। साथ ही Eros Now का एनुअल सब्सक्रिप्शन और 60 दिनों के लिए Lokdhun का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा 1,499 रुपये वाले एनुअल प्री-पेड प्लान में 24GB ज्यादा डेटा दिया जा रहा है।