CM आवास में NDA विधायक दल की बैठक आज, राजनाथ सिंह सहित कई नेता होंगे मौजूद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी एनडीए विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे।
पटनाः बिहार में नई सरकार के नेता का चुनाव करने के लिए आज पटना में एनडीए के विधायकों की बैठक होगी। इस बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुनते हुए उनको फिर से मुख्यमंत्री बनाने पर मुहर लगने की संभावना है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी एनडीए विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे। नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने की सिफारिश के बाद उन्होंने अपना त्यागपत्र बिहार के राज्यपाल को सौंपा। राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है। वहीं भाजपा ने स्पष्ट कहा है कि सीटें किसी की कितनी भी हों, नीतीश ही नई सरकार का नेतृत्व करेंगे।
बता दें कि बिहार के चुनावी नतीजों में एनडीए गठबंधन को 243 सीटों वाली विधानसभा में 125 सीटें मिली हैं। एनडीए में भाजपा 74 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है जबकि जदयू को महज 43 सीटें मिली हैं।