बीजिंग। चीन से फैले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। खुद चीन को भी इस वायरस से छूटकारा नहीं मिल पाया है। एक तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम चीन में कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच कर रही है। वहीं चीन में एक बार फिर से 11 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि जिलिन से जैसे कई क्षेत्रों से यह मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो तीन शंघाई में, दो बीजिंग से जियांगसु (Jiangsu)और ग्वांगडोंग में और एक हुनान से एक मामला केस दर्ज किया गया है वहीं शंघाई से 1 मामला सामने आया है।
उधर, भारत की ‘वैक्लाइन डिप्लोमेसी’ से चीन की बेचैनी साफ नजर आ रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चीन ने नेपाल को को विभाजित -19 टीकों की पहली खेप भेजने का फैसला किया है। चीनी अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि नेपाल को अनुदान के तौर पर टीकों की पांच लाख खुराकें भेजी जाएंगी। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि चीन के विदेश मंत्री कलावे ने अपने नेपाली समकक्ष प्रदीप ग्यावली के साथ शुक्रवार शाम को फोन पर बात की थी।