नई दिल्ली। कोरोना महामारी से संबंधित चुनौतियों के कारण दावोस समिट एक बार फिर टल गया है। विश्व आर्थिक मंच की बैठक में इस बारे में जानकारी दी गई। यह बैठक अब स्विट्जरलैंड से सिंगापुर में स्थानांतरित कर दिया गया है। दुनिया के राजनीतिक, आर्थिक और व्यापारिक वर्ग की यह वार्षिक सभा हर साल जनवरी में दावोस में आयोजित की जाती है।
मई में होनी थी बैठक
कोविड -19 के संकट की वजह से विश्व नेताओं के बीच वर्चुअल बैठक पिछले महीने आयोजित की गई थी। यह बैठक मई में होनी थी। लेकिन बुधवार को आयोजकों ने कहा कि इसे अब 17-20 अगस्त तक फिर से स्थगित कर दिया गया है। बयान में कहा गया कि सुरक्षित और प्रभावी बैठक सुनिश्चित करने के लिए इसे आगे के लिए टाल दिया गया है। WEF ने कहा कि मौजूदा वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों ने बैठक के लिए योजना बनाना मुश्किल कर दिया है।
डब्ल्यूईएफ ने अपनी 2021 की बैठक के महत्व पर क्या कहा
डब्ल्यूईएफ ने अपनी 2021 की बैठक के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह महामारी से उबरने और अधिक समावेशी होने के वास्ते चुनौतियों का सामना करने वाला पहला वैश्विक नेतृत्व शिखर सम्मेलन होगा। इस बठक में नेता आमने-सामने होंगे ताकि हमारे समय की सबसे अधिक दबाव वाली चुनौतियों का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।