दिल्ली: गले में हाथ डाला और सीने में घोंपा चाकू, सीलमपुर में क्यों हुई लड़के की हत्या? पिता बोले- कातिल को फांसी की सजा मिले
दिल्ली के न्यू सीलमपुर में बीते गुरुवार रात 15 साल के लड़के की हत्या से लोगों में आक्रोश है. मृतक का नाम करण है. वहीं, आरोपी लड़के की भी उम्र 13 साल बताई जा रही है. वारदात को 8:30 बजे अंजाम दिया गया. करण की मौत से घरवालों के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे. पिता की मांग है कि आरोपियों को फांसी की सजा मिले. इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.
करण एक मैकेनिक की दुकान पर काम करता था. जानकारी के मुताबिक, रात करीब 8:30 बजे करण पर चाकू से हमला किया गया. घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद एक नाबालिग है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया है.
करण पढ़ाई छोड़कर मैकेनिक का काम सीख रहा था
शुरुआती जांच में आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और चश्मदीदों से पूछताछ शुरू कर दी है. करण के पिता तेजपाल सैनी गुरुग्राम में जॉब करते हैं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई छोड़कर मैकेनिक का काम सीख रहा था.
तेजपाल के मुताबिक,गुरुवार को करण को दुकान मालिक ने 500 रुपये के खुले नोट लेने के लिए भेजा था. इसी बीच, गली में कुछ नाबालिग लड़कों से बहस हो गई, जिसके बाद एक आरोपी ने उसके गले में हाथ डालकर सीने में चाकू घोंप दिया. वे न तो आरोपी को जानते थे और न ही उनका बेटा, इसलिए किसी तरह की पुरानी रंजिश का सवाल ही नहीं उठता. आरोपी हाल ही में इलाके में रहने आया था.
6 महीने पहले भी लड़के की हत्या
तेजपाल का कहना है कि छह महीने पहले भी इसी इलाके में एक नाबालिग कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस से शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करती, जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. यही कारण है कि आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि उसने खुद जाकर सरेंडर किया. करण की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता तेजपाल ने कहा कि आरोपी को फांसी दी जाए, ताकि भविष्य में कोई और ऐसा कदम उठाने की हिम्मत न करे. घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.