दुर्गा पंडाल के भंडारे में विवाद, आधा दर्जन लोगों ने लाठी, डंडों और तलवार से किया हमला
रीवा : रीवा से बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नवरात्रि के पावन अवसर पर शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सुंदर नगर इलाके में दुर्गा पंडाल में भंडारे के दौरान विवाद हो गया। जानकारी के मुताबिक, आधा दर्जन से अधिक युवकों ने लाठी, डंडा, तलवार और चाकू लेकर पंडाल में उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों में रास्ता निकालने को लेकर मामूली विवाद हुआ जो धीरे-धीरे बढ़ गया। देखते ही देखते हथियारबंद युवकों ने पंडाल का सामान तोड़ना शुरू कर दिया। उन्होंने केवल सामान नहीं तोड़ा, बल्कि वहां मौजूद लोगों के साथ गाली-गलौज और धमकी भी दी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि युवक तलवार, चाकू और डंडे लेकर हंगामा कर रहे हैं। उत्पात के दौरान पंडाल का एक हिस्सा भी गिर गया, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए।
स्थानीय लोग इस हिंसक घटना से स्तब्ध हैं। भंडारे का कार्यक्रम सामान्यतः खुशियों और मिलन का अवसर होता है, लेकिन इस बार हिंसा ने माहौल को पूरी तरह खराब कर दिया। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी या बड़ा एक्शन की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच जारी है।