नफरत में भी कमाल की केमिस्ट्री, धनुष और कृति सेनन ने फिर जगाई रांझणा की याद
डायरेक्टर आनंद एल राय और सुपरस्टार धनुष की ब्लॉकबस्टर जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार है. भूषण कुमार टी-सीरीज की अपकमिंग इंटेंस लव स्टोरी ‘तेरे इश्क में’ का टीजर आज यानी 1 अक्टूबर को यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. इस टीजर ने फैन्स के बीच जबरदस्त हलचल पैदा कर दी है. फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में धनुष के साथ पहली बार कृति सेनन की जोड़ी नजर आने वाली है. टीजर देखकर लगता है कि इस फिल्म में प्यार, जुनून और दर्द की शानदार कहानी देखने मिलेगी.
टीजर में दिखा प्यार, आग और जुनून
फिल्म के टीजर को देखकर ये तो साफ है कि ये प्रेम कहानी बड़ी ही इंटेंस होने वाली है, जिसमें दिल टूटने का दर्द भी गहराई से दिखाया जाएगा. फिलहाल मेकर्स ने किरदारों या कहानी के बारे में ज्यादा नहीं बताया है, लेकिन फिल्म का टीजर प्यार, जुनून, गुस्सा और जोश से भरपूर है.
धनुष और कृति का नया अवतार
डायरेक्टर आनंद एल राय एक बार फिर अपने हीरो धनुष के काम से बहुत प्रभावित दिख रहे हैं. ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ के बाद, उन्होंने धनुष को एक और दमदार रोल दिया है. वहीं, कृति सेनन पहली बार आनंद एल राय के साथ काम कर रही हैं और वो बिलकुल अलग अंदाज में दिख रही हैं. ऐसा लग रहा है कि ये नई जोड़ी बड़े पर्दे पर कमाल कर देगी.
ए आर रहमान और इरशाद कामिल का जादू
जिस फिल्म में ए आर रहमान का संगीत हो और इरशाद कामिल के बोल हों, उस फिल्म के साउंडट्रैक का मास्टरपीस बनना तो तय है. टीज़र में जो धुन सुनाई देती है, वो दिल को छू लेने वाली है और इसने फिल्म के संगीत के लिए उत्सुकता बढ़ाती है. सूत्रों की मानें तो कि ‘तेरे इश्क में’ के एल्बम में छह से सात गाने होंगे, जिनके लिए रहमान ने खूब मेहनत की है.
‘रांझणा’ का सीक्वल तो नहीं?
पहला लुक आने के बाद से ही लोगों को लग रहा था कि ‘तेरे इश्क में’ कहीं धनुष की फिल्म ‘रांझणा’ जैसी तो नहीं होगी. टीजर देखने पर भी लगता है कि ये ‘रांझणा’ की अगली कड़ी हो सकती है. हालांकि, मेकर्स का कहना है कि इस बार वे पूरी तरह से नई कहानी और नए किरदार दिखा रहे हैं.