हरियाणा के गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई Thar; पांच लोगों की मौत

0

हरियाणा के गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा हुआ है. 27 सितंबर की सुबह 4 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 (NH-9) पर एक तेज रफ्तार थार गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि थार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब थार तेज रफ्तार में दिल्ली से रोहतक की ओर जा रही थी. चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और थार सीधे डिवाइडर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और थार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि कार में तीन लड़के और तीन लड़कियां सवार थे. मौके पर ही दो लड़के और 2 लड़कियों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य की अस्पताल में मौत हुई.

पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि जिन लोगों की मौत हुई है, वो किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे. हालांकि अभी तक उनकी सही पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है.

हादसे के बाद हाईवे पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने मौके पर ट्रैफिक को संभाला और क्षतिग्रस्त थार को हटवाया. पुलिस का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की वजह से हुआ. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी और चालक ने अचानक ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से गाड़ी सीधे डिवाइडर पर चढ़ गई. हादसे में न तो किसी अन्य वाहन की टक्कर हुई और न ही कोई बाहरी कारक सामने आया है.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दी जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन से बरामद दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.