भोपाल। गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को भोपाल के लालपरेड ग्राउंड पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह राज्यपाल के साथ रहेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर और मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
Republic Day in MP: सीएम शिवराज के संदेश का करेंगे वाचन
इसके अलावा 29 मंत्री एवं 20 कलेक्टर जिलों में ध्वज फहराएंगे और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्य अतिथियों की सूची जारी की थी, जिसमें लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ और उद्यानिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह के प्रभार के जिलों में बदलाव किया गया है। धाकड़ अब श्योपुर के स्थान पर मुरैना और कुशवाह मुरैना के स्थान पर श्योपुर जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे।
Republic Day Celebration : कौन मंत्री कहां करेंगे ध्वजारोहण
मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दतिया, गोपाल भार्गव सागर, विजय शाह खंडवा, तुलसीराम सिलावट इंदौर, जगदीश देवड़ा मंदसौर, बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर, यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, मीना सिंह मांडवे उमरिया, कमल पटेल हरदा, गोविंद सिंह राजपूत दमोह, बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना, विश्वास सारंग विदिशा, डा. प्रभुराम चौधरी रायसेन, डा. महेंद्र सिंह सिसोदिया गुना, प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर, प्रेमसिंह पटेल बड़वानी, ओमप्रकाश सकलेचा नीमच, उषा ठाकुर देवास, डा. अरविंद सिंह भदौरिया भिंड, डा. मोहन यादव उज्जैन, हरदीप सिंह डंग रतलाम, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव धार, इंदर सिंह परमार शाजापुर, राम खेलावन पटेल सतना, राम किशोर कांवरे बालाघाट, बृजेंद्र सिंह यादव अशोकनगर और ओपीएस भदौरिया निवाड़ी में ध्वजारोहण करेंगे।
Republic Day Celebration in MP : इन जिलों में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण
खरगोन, झाबुआ, आलीराजपुर, बुरहानपुर, आगर-मालवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, छतरपुर, टीकमगढ़, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और डिंडौरी में मुख्य समारोह में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।