नई दिल्ली। किसान ट्रैक्टर परेड (Kisan tractor rally) को लेकर अड़े थे जिसे दिल्ली पुलिस की तरफ से अनुमति दे दी गई है। अब किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। गणतंत्र दिवस पर निकाल रहे ट्रैक्टर परेड को लेकर दिल्ली पुलिस काफी अलर्ट है। किसान ऐसे वक्त में परेड निकाल रहे हैं जब देश की निगाह दिल्ली पर रहती है। किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर पुलिस पहले भी काफी सतर्क थी अब इसको लेकर उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी किया है कि आखिर इस दौरान की सुरक्षा व्यवस्था कैसी होगी।
.jpg)
सीएपीएफ की तैनाती पर विचार किया जा रहा
किसानों के ट्रैक्टर परेड को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि सीएपीएफ की तैनाती पर विचार किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की पूरी टीम इस मौके पर सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी। रिपब्लिक डे परेड सिक्यूरिटी को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा भी सीएपीएफ के जवानों को स्टैंड बाय में तैयार रहने को कहा है।
कम समय के नोटिस में एक्शन के लिए तैयार रहने का निर्देश
सीएपीएफ के जवानों को कम समय के नोटिस में एक्शन के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। किसान ट्रैक्टर परेड रैली और गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रहेगी। किसी भी बाहरी तत्वों को माहौल बिगाड़ने की स्थिति तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
कई दौर की बातचीत के बाद रविवार को दिल्ली पुलिस ने किसानों को इस परेड को निकालने के लिए औपचारिक अनुमति प्रदान कर दी है। किसानों ने पुलिस से ये वायदा भी किया है कि वो किसी भी तरह से इसे आक्रामक नहीं होने देंगे। स्थिति नहीं बिगड़ेगी, किसान रैली निकालकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाह रहे हैं। दिल्ली की सीमा पर ट्रैक्टरों का पहुंचना जारी है, काफी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर लेकर पहले ही यहां पहुंच चुके हैं।
किसान संगठनों ने भी इसके लिए तैयारी कर ली है और उन्होंने अपने संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों को ये जिम्मेदारी दे दी है कि वो किसी भी तरह से हालात खराब न होने दें। जिस तरह से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चल रहा है उसी तरह से ये परेड भी निकाली जाए।