बिहार: सीतामढ़ी में ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, भड़के लोगों ने DSP की गाड़ी को तोड़ा, पुलिस को खदेड़ा
बिहार के सीतामढ़ी में ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश सिंह उर्फ मनोहर शर्मा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद गांववालों का गुस्सा भड़क उठा. गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
घटना डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव की है. घटना की जानकारी मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आक्रोशित भीड़ ने उन्हें खदेड़ दिया. हालात इतने बिगड़ गए कि प्रदर्शनकारियों ने सदर डीएसपी के वाहन में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस बल की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं.
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मृतक गणेश शर्मा ने लंबे समय से अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी. बावजूद इसके, पुलिस ने उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया. लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना घटित हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने सुरक्षा की व्यवस्था की होती तो गणेश शर्मा की जान बच सकती थी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों को भी लोगों ने खरी-खोटी सुनाई और शव के साथ घंटों हाईवे जाम कर रखा.
दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग
ब्रह्मर्षि सेना के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि गणेश शर्मा संगठन के लिए हमेशा संघर्षशील रहे और उनकी हत्या साजिश के तहत की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही ने अपराधियों के हौसले बुलंद कर दिए हैं. वहीं, पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा ने भी घटना की कड़ी निंदा की. साथ ही दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा व मुआवजे की मांग की.
घटना के बाद से लगमा गांव और आसपास का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. इलाके में पुलिस बल तैनात है. अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.