दिल्ली के सिंघु, गांजीपुर और टिकरी बॉर्डर में फिर बंद किया गया इंटरनेट, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
नई दिल्ली। शनिवार को हरियाणा, पंजाब समेत देश के कई राज्यों में किसान संगठनों द्वारा तीन घंटे का चक्का जाम किया गया। गृह मंत्रालय ने दिल्ली के सिंघु, गांजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाओं को एक बार फिर निलंबित करने का आदेश दे दिया है। इन इलाकों में किसान कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।शनिवार को किसान संगठनों द्वारा किए गए चक्का जाम दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बुलाया गया था और अब इसका समय खत्म हो चुका है। हालांकि, किसानों द्वारा किए गए चक्का जाम का असर कुछ खास नहीं रहा।