तेहरान। ईरान ने हवाई रक्षा मिसाइलों के निर्माण के लिए एक फैक्ट्री की शुरुआत की है। साथ ही विभिन्न मिसाइलों में इस्तेमाल किए जाने वाले हाइब्रिड सॉलिड फ्यूल के उत्पादन के लिए प्लांट लगाया है।
ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ हुसैन बकेरी ने शनिवार को उद्घाटन समारोह में कहा कि कंधे से हवा में मार करने वाली मिसाइलों का प्लांट क्षेत्र में सबसे अनूठा है। यहां पर कम दूरी की वायु रक्षा मिसाइलों का उत्पादन किया जाएगा।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक यहां बनाई जाने वाली मिसाइलें ना केवल उन्नत तकनीकों से लैस होंगी बल्कि नेवीगेशन और नियंत्रण के लिए ऑप्टिकल तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। सैनिक इन मिसाइलों का विभिन्न सामरिक स्थितियों में प्रयोग कर सकते हैं। मिसाइलों के लिए ईधन की आपूर्ति करने वाले कारखाने के उद्घाटन पर बकेरी ने कहा कि जमीनी लड़ाई में मिसाइल की गति और उसकी सीमा का विस्तार करना आवश्यक था। नया ठोस ईंधन जमीन से जमीन, एंटी टैंक और एयर डिफेंस मिसाइलों की क्षमता बढ़ाएगा।