Jalandhar में आज लगेगा Power Cut, जानें कहां-कहां रहेगी बिजली बंद

जालंधर: जालंधर वासियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, 13 नवम्बर को विभिन्न डिवीजनों के अन्तर्गत दर्जनों इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

इसी क्रम में टांडा रोड बिजली घर से चलते 11 के.वी. होशियारपुर रोड, चक्क हुसैना फीडर के अन्तर्गत आते हरदियाल नगर, हरदीप नगर, गुलमर्ग कालोनी, गुलमोहर कालोनी, जज नगर, अंबिका कालोनी, चक्क हुसैना, संतोख पुरा, नीवीं अबादी, विनय नगर, लंबा पिंड चौक, इंडस्ट्रियल एरिया, चक्क हुसैना, होशियारपुर रोड व आसपास के इलाके सुबह 11 से शाम 5 बजे तक प्रभावित होंगे। 66 के.वी. सर्जिकल से चलते 11 के.वी. जालंधर कुंज की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी, इससे जालंधर विहार, जालंधर कुंज, ग्रीन फील्ड व आसपास के इलाके बंधित रहेंगे।