Jewar Airport: 6 रनवे, 178 फ्लाइट और 10 शहरों से शुरुआत… जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट उड़ान भरने को तैयार
दिल्ली-NCR वालों को एक बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है. नोएडा के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख आ गई है. यानी अब यहां से भी हवाई सफर शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बीते बुधवार को बताया कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होगा. उद्घाटन के 45 दिन बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइटें टेक ऑफ और लैंड करेंगी. यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट राजधानी दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर है. वहीं यह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयपोर्ट के बाद NCR का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा.
बता दें कि एयरलाइंस कंपनियां जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान का इंतजार कर रही हैं. एयरपोर्ट पर रनवे, पटीसी, एप्रेन, लाइटिंग, सिविल वर्क तकरीबन पूरा हो गया है. टर्मिनल बिल्डिंग में साज-सज्जा का काम अभी अधूरा है, जो तेजी के साथ चल रहा है. माना जा रहा है कि इसे अक्टूबर में पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद एयरपोर्ट उड़ानों के लिए रेडी हो जाएगा. इस एयरपोर्ट को यूपी की योगी सरकार सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत बना रही है. आइए जानते हैं जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में विस्तार से…
2021 में PM मोदी ने रखी एयरपोर्ट की नींव
नोएडा के इस एयरपोर्ट की नींव 25 सालों पहले रखी गई थी. 2001 में यूपी के मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह थे. उस वक्त जेवर में एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव रखा गया. फिर यूपी से बीजेपी की सरकार चली गई और यह प्रस्ताव भी ठंडे बस्ते में चला गया. उसके बाद मुलायम सिंह, मायावती और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया. 2017 में जब यूपी में बीजेपी की सरकार आई. योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तो फिर से जेवर एयरपोर्ट के प्रस्ताव पर विचार शुरू हुआ. नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी नींव रखी.
एयरपोर्ट को बनाने में 29,650 करोड़ रुपए खर्च
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनाने में 29 हजार 650 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. 5,845 हेक्टेयर जमीन पर बना ये एयरपोर्ट इतना बड़ा है कि एक साथ 178 विमान खड़े हो सकेंगे. एयरपोर्ट पर छह रनवे बनाए गए हैं. इस एयरपोर्ट पर 40 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता है. समय के साथ ये आंकड़ा बढ़ता भी जाएगा. यह एयरपोर्ट चार एक्सप्रेस-वे, रैपिड रेल-मेट्रो, पॉड टैक्सी से जुड़ा होगा, जिससे आवाजाही आसान होगी.
4 प्रमुख एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा
जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे. इसके अलावा इसे न्यू नोएडा से जोड़ने के लिए एक नया एक्सप्रेस-वे भी बनाया जा रहा है.
किन शहरों के लिए मिलेंगी उड़ानें?
रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चंडीगढ़, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, अहमदाबाद और जयपुर यानी 10 शहरों की सीधी उड़ानें मिलेंगी. आगे चलकर शहरों की संख्या बढ़ सकती है, लेकिन अभी इन्हीं 10 शहरों के लिए उड़ानें मिलेंगी.
किन-किन शहरों को मिलेगा फायदा?
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सबसे बड़ा फायदा तो दिल्ली-NCR वालों को मिलेगा ही. इसके साथ हरियाणा व यूपी के बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, हाथरस और मुरादाबाद के कारोबारियों और आम लोगों के लिए कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी. नोएडा एयरपोर्ट से यात्रियों की सुविधा के लिए सीधी बस सेवाएं शुरू होंगी, जो उत्तराखंड, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों को सीधे एयरपोर्ट से जोड़ेंगे.
चरणबद्ध यात्री क्षमता और लागत
- पहला फेज: 1.2 करोड़ यात्री, लागत ₹4,588 करोड़ (वर्ष 202327)
- दूसरा फेज: 3 करोड़ यात्री, लागत ₹5,983 करोड़ (वर्ष 203132)
- तीसरा फेज: 5 करोड़ यात्री, लागत ₹8,415 करोड़ (वर्ष 203637)
- चौथा फेज: 7 करोड़ यात्री, लागत ₹10,575 करोड़ (वर्ष 204050)
इस एयरपोर्ट को एक स्विस कंपनी (ज्यूरिख इंटरनेशनल) बना रही है. इसमें एक लाख वर्गमीटर में फैले टर्मिनल भवन में 28 विमान स्टैंड होंगे. इसके अतिरिक्त 40 एकड़ में एक रखरखाव, मरम्मत और ओवर हॉल हब और 80 एकड़ में एक मल्टी-मॉडल कार्गो हब बनाया जाएगा. फोरकोर्ट एरिया, चेक-इन एरिया, सिक्योरिटी होल्ड एरिया, बोर्डिंग गेट एरिया और डिपार्चर फ्लो सबको स्मूथ रखा गया है, ताकि लोगों को दिक्कत न हो. एयरपोर्ट पर फूड कोर्ट, रेस्ट रूम आदि सबकी व्यवस्था है.
जेवर एयरपोर्ट का कौन करेगा उद्घाटन?
जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख तो आ गई है, लेकिन इसका उद्घाटन कौन करेगा अभी इसको लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.