फिर आ रहा ‘लंगड़ा त्यागी’… ‘दृश्यम’ बनाने वालों ने खेला बड़ा दांव, क्या सैफ अली खान को होगा फायदा?
ऐसी कई फिल्में हैं, जो लोगों के दिलों में बेशक छाप न छोड़ पाई हों. पर उस फिल्म का कोई एक किरदार छा गया. उस एक कैरेक्टर को इतना प्यार मिला कि आज भी जुबां पर उसका नाम है. जिस फिल्म की यहां बात हो रही है, वो ‘ओमकारा’ है. जो साल 2006 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, सैफ अली खान, कोनकोना सेन, विवेक ओबेरॉय समेत कई एक्टर्स एक साथ आए थे. विशाल भारद्वाज की फिल्म को काफी पसंद किया जाता है, जिसे कुमार मंगत पाठक ने प्रोड्यूस किया था. यूं तो फिल्म के सभी कैरेक्टर को तारीफ मिली है. पर एक किरदार कल्ट स्टेटस हासिल करने में सफल रहा, जो है- लंगड़ा त्यागी.
दरअसल लंगड़ा त्यागी का किरदार सैफ अली खान ने निभाया था. पर इसके लिए पहली च्वाइस आमिर खान थे. कहा जाता है कि उन्होंने रोल को स्वीकार कर लिया था. पर कुछ बदलाव चाहते थे, जो विशाल भारद्वाज को मंजूर नहीं था. तो उनकी जगह सैफ अली खान ने किरदार निभाया और छा गए. अब इस कैरेक्टर का स्पिन ऑफ बनने जा रहा है? क्या नई जानकारी मिली है?
लंगड़ा त्यागी का स्पिन ऑफ बन रहा?
हाल ही में नई रिपोर्ट सामने आई. जिससे पता लगा कुमार मंगत और अभिषेक पाठक ‘लंगड़ा त्यागी’ के किरदार का स्पिन-ऑफ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. जो कि फिल्म ‘ओमकारा’ का किरदार है. अब 19 साल बाद दर्शकों के इस किरदार को मिले प्यार को देखते हुए बड़ी तैयारी की है. दोनों ही प्रोड्यूसर्स के पास ऐसा आइडिया है, जो ओमकारा की दुनिया से जुड़ा है. साथ ही ‘लंगड़ा त्यागी’ के कैरेक्टर से भी कनेक्टेड है.
इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी मिली कि ‘लंगड़ा त्यागी’ की स्क्रिप्टिंग का काम तेजी से हो रहा है. वहीं, मेकर्स इस फिल्म को 2026 में फ्लोर पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि, कास्टिंग को लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. अब सैफ अली खान की वापसी होती है या नहीं. यह जल्द ही मेकर्स की तरफ से बता दिया जाएगा. देखना होगा कि क्या नए एक्टर को लेकर भी कुछ सोचा जा रहा है या नहीं? हालांकि, सैफ की वापसी होती है, तो यह उनके लिए सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है.
मेकर्स के पास हैं ये बड़ी फिल्में
दरअसल कुमार मंगत और अभिषेक पाठक के पास कुछ और भी फिल्में हैं. फिलहाल दृश्यम 3 को लेकर भी पॉजिटिव खबरें आ रही हैं. जिसमें शैतान का अगला पार्ट भी शामिल है.