Ludhiana की इस मार्केट में लगी भयानक आग, दूर-दूर तक उठी लपटें…मचा हड़कंप
लुधियाना : जिले में आज भयानक आग का तांडव देखने को मिला है। आग फिरोजगांधी मार्केट में बने RS टावर में अचानक लग गई। इस दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। मौके पर लोगों ने खुद आग को भी कोशिश लेकिन आग ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया।
मिली जानकरी के अनुसार आंख झपकते ही आग ग्राउंड फ्लोर से थर्ड फ्लोर तक पहुंच गई। मौके पर मौजदू लोगों ने घटना की सूचना तुरन्त इस बिल्डिंग में बने बैंक के अधिकारियों दी और फायर बिग्रेड की भी सूचित किया। वहीं पुलिस को भी जब इस घटना का पता चला तो तुरन्त टीम सहित मौके पर पहुंचे। इस दौरान आग इतनी भयानक थी, जिसकी लपटें दूर-दूर तक उठती हुई देखी गई और पूरे फिरोजपुर रोड पर धुआं ही धुआं फैल गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान लोगों ने बिल्डिंग के नीचे खड़े वाहनों को पीछे हटाया गया। गनीमत रही इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। गौरतलब है कि इस बिल्डिंग में कई बैंक मौजूद है। जैसे आग ग्राउंड फ्लोर से थर्ड फ्लोर तक पहुंची अगर समय रहते इस पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.