गरीब पाकिस्तान के सांसद हुए मालामाल, इमरान खान सहित कई नेता बने अरबपति
अधिकांश नेताओं का जमीनों और शेयर बाजार में लगा है धन। डॉन न्यूज ने चुनाव आयोग के आंकड़ों का हवाला देते हुए लिखा है कि अरबपति 12 सांसदों में पांच इमरान की पार्टी तहरीक ए इन्साफ (पीटीआइ) के और दो उनकी सहयोगी पार्टी के हैं।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान बेशक गरीब देशों की श्रेणी में आता हो, लेकिन यहां के नेता संपत्ति के मामले में मालामाल हैं। 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में 12 सदस्य अरबपति हैं। अन्य सदस्य भी संपत्ति के मामले में करोड़पति से कम नहीं हैं। उनकी देश-विदेश में जमीनों के साथ ही शेयर मार्केट में अच्छा-खासा निवेश है।
डॉन न्यूज ने चुनाव आयोग के आंकड़ों का हवाला देते हुए लिखा है कि अरबपति 12 सांसदों में पांच इमरान की पार्टी तहरीक ए इन्साफ (पीटीआइ) के और दो उनकी सहयोगी पार्टी के हैं। तीन पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी अरबपतियों की सूची में शामिल हैं। उन्होंने 80 करोड़ की संपत्ति घोषित की हुई है। इसमें उनका बनी गला का शानदार बंगला शामिल नहीं है। इसको वह गिफ्ट में मिला बताते हैं। उनकी लाहौर में छह सौ एकड़ जमीन भी है। दो अन्य संपत्तियों का भी उन्होंने कोई हवाला नहीं दिया है। अरबपति की सूची में पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी भी शामिल हैं। इनकी कई कंपनी और विदेश में बंगले भी हैं। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की एक हजार एकड़ जमीन के साथ ही दुबई में फ्लैट भी है।
इसके अलावा अन्य कई बड़े नेताओं के विदेशों में बंगले और फ्लैट हैं। देखा जाए तो देश के हालातों से इतर राजनेताओं में संपत्ति के लिहाज से कोई गरीबी नहीं है।