किशनपुरा लूटकांड मामले में नया मोड़, गैंगस्टर लिंक आया सामने

0

जालंधर : शहर के किशनपुरा इलाके में लूटपाट मामले में नया मोड़ सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार नामी गैंगस्टर ने साबी नामक जुआरी से एक अन्य गैंगस्टर की वजह से मारपीट की और लूट का शिकार बनाया। बताया जा रहा है कि, साबी जिस गैंगस्टर का करीबी है उसकी उक्त नामी गैंगस्टर के सा
साथ रंजिश है। जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया।

जैसे ही गैंगस्टर को पता चला कि साबी और घोनी एक साथ बैठे जुआ खेल रहे हैं तो वह तुरन्त वहां पहुंचा और उनसे मारपीट करके 15 लाख रुपए लूट लिए। इसके साथ ही साबी के करीबी गैंगस्टर को देख लेने की भी धमकी दी। फिलहाल पुलिस इस मामले में अभी  भी चुप्पी साधे बैठे हैं, जिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि, दीवाली के त्योहार के करीब आते ही जुआ अड्डे पर सक्रियता बढ़ गई है। किशनपुरा के धार्मिक स्थल के पास स्थित एक शॉप कम रेजिडेंस में जालंधर और लुधियाना के कई पेशेवर जुआरी अपने दांव-पेच लगा रहे थे। इस दौरान अड्डे पर देर रात करीब 2 बजे कुछ नामी गैंग के बदमाश हथियारों के बल पर पहुंचे और तेजी से नकदी व लुधियाना के एक जुआरी का लाइसेंसी हथियार लेकर फरार हो गए हैं।

गौरतलब है कि, दिवाली के मौके पर जालंधर में बड़े स्तर पर जुआ खेला जाता है। किशनपुरा के दौलतपुरी इलाके में जहां करियाना दुकानदार के जहां जुआ खेला जाता है उसके बारे में भी पुलिस को पता है लेकिन पुलिस इस बारे में कुछ नहीं कर रही है। वहीं ये बात भी सामने आई है कि, साबी ने जुए के पैसों से वर्कशॉप चौक में एक बिल्डिंग भी बनाई है। इस समय साबी अंडरग्राउंड बताया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.