हमारी जान सीधा गोली मारकर ली जाए… पीएम मोदी ने याद किया शहीद भगत सिंह का साहस

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 126वें वें एपिसोड के जरिए देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने शहीद भगत सिंह को भी याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि, अमर शहीद भगत सिंह हर भारतवासी विशेषकर देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं. उन्होंने कहा कि देश के लिए फांसी के फंदे पर झूलने से पहले भगत सिंह जी ने अंग्रेजों को एक पत्र भी लिखा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम में कहा कि अमर शहीद भगत सिंह, हर भारतवासी, विशेषकर देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणापुंज हैं. निर्भीकता उनके स्वभाव में कूट-कूट कर भरी थी. देश के लिए फांसी के फंदे पर झूलने से पहले भगत सिंह जी ने अंग्रेजों को एक पत्र भी लिखा था.

उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं कि आप मुझे और मेरे साथियों से युद्ध बंदी जैसा व्यवहार करें. इसलिए हमारी जान फांसी से नहीं, सीधा गोली मार कर ली जाए. यह उनके अदम्य साहस का प्रमाण है. पीएम ने कहा कि भगत सिंह लोगों की पीड़ा के प्रति भी बहुत संवेदनशील थे. उनकी मदद में हमेशा आगे रहा करते थे. पीएम मोदी ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

सिर्फ स्वदेशी चीजों से ही मनाएं त्योहार- मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम ठान लें कि इस बार त्योहार सिर्फ स्वदेशी चीजों से ही मनाएंगे, तो देखिएगा, हमारे उत्सव की रौनक कई गुना बढ़ जाएगी. ‘Vocal for Local’ को खरीदारी का मंत्र बना दीजिए.

उन्होंने कहा कि ठान लीजिए, हमेशा के लिए, जो देश में तैयार हुआ है, वही खरीदेंगे. जिसे देश के लोगों ने बनाया है, वही घर ले जाएंगे. जिसमें देश के किसी नागरिक की मेहनत है, उसी सामान का उपयोग करेंगे.

उन्होंने कहा कि बीते 11 साल में खादी के प्रति देश के लोगों का आकर्षण बहुत बढ़ गया है. पिछले कुछ वर्षों में खादी की बिक्री में बहुत तेजी देखी गई है. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि 2 अक्टूबर को कोई ना कोई खादी product जरूर खरीदें. गर्व से कहें -ये स्वदेशी हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.