कराची। Pakistan vs South Africa t20 series: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। टी20 टीम से तेज गेंदबाज बहाव रियाज व मो. हफीज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बहाव रियाज के अलावा बल्लेबाज फखर जमां को भी टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि तेज गेंदबाज हसन अली की टीम में वापसी हुई है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी।
टी 20 टीम में आसिफ अली और आमेर यामिन की भी वापसी हुई है जबकि चार अनकैप्ड खिलाड़ी जफर गौहर, दानिश अजिज, चाहिद महमूद और अमद बट्ट को टीम में शामिल किया गया है। इनके अलावा शादाब खान, इमाद वसीम और मो. हफीज को भी टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है। मो. हफीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ दूसरे मैच में 90 से ज्यादा स्कोर बनाए थे। मो. वसीम की अगुआई वाली सेलेक्शन कमेटी ने तीन मैचों की सीरीज के लिए 20 सदस्यीय पाकिस्तान टीम की घोषणा की।
पाकिस्तान व साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 11 से 14 फरवरी से बीच खेली जाएगी और सारे मुकाबले लाहौर में ही होंगे। फिलहाल दोनों देशों को बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत लिया था और दूसरा टेस्ट मैच 4 फरवरी से खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों के लिए पाकिस्तान की टीम-
बाबर आजम (कप्तान), हैदर अली, खुशदिल शाह, हुसैन तलत, दानिश अजिज, आसिफ अली, इफ्तखार अहमद, मो. नवाज, जफर गौहर, फहीम अशरफ, आमेर यामिन, आमेद बट्ट, मो. रिजवान, सरफराज अहमद, शाहिन अफरीदी, हैरिस राउफ, मो. हसनैन, हसन अली, उस्मान कादिर, जाहिद मेहमूद।