मुंबई. नए साल का आगाज हो चुका है और स्टार्स ने धमाकेदार अंदाज में इसका स्वागत किया। स्टार्स पूरी तरह से नए साल के जश्न में डूबे नजर आए। इस खास मौके पर मेकर्स ने एक्टर रणबीर कपूर की अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक शेयर कर उनके फैंस को खास तोहफा दिया। सभी रणबीर के लुक की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में जब साउथ सुपरस्टार प्रभास ने ‘एनिमल’ का पोस्टर देखा तो वह भी खुद को रणबीर की तारीफ करने से रोक नहीं पाए।
प्रभास ने इंस्टाग्राम स्टोरी में ‘एनिमल’ का पोस्टर शेयर कर लिखा- ‘संदीप रेड्डी वांगा, भूषण कुमार, सुपरस्टार रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और एनिमल की पूरी टीम को शुभकामनाएं।’ फैंस एक्टर की स्टोरी को खूब लाइक कर रहे हैं।