Ravi Kishan VS Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप के आरोपों पर रवि किशन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
Ravi Kishan VS Anurag Kashyap अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि रवि किशन लंबे समय तक वीड का उपभोग करते रहे हैंl
नई दिल्लीl हाल ही में रवि किशन ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले से संबंधित ड्रग्स-लिंक में सही कदम उठाने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की प्रशंसा की थीं। उन्होंने बताया था कि ड्रग्स से बॉलीवुड इंडस्ट्री कैसे प्रभावित होती है। हालांकि अनुराग कश्यप ने रवि किशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भी एक ड्रग यूजर थे और धूम्रपान करते थे।
अनुराग ने आगे कहा कि अब मंत्री बनने के बाद उन्होंने छोड़ दी होगी। इसी आरोपों पर अपनी बात रखते हुए रवि किशन ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि हर किसी को बोलने से पहले सोचना चाहिए। सांसद रवि किशन ने यह भी कहा कि बॉलीवुड को ड्रग्स से गंभीर खतरा है और वह इस बारे में बात करना जारी रखेंगे। रवि ने आगे कहा कि इस बात का औचित्य नहीं है कि वे क्या करते थे या क्या करने वाले थे। उन्होंने अनुराग कश्यप से ऐसी बातें न कहने का अनुरोध कियाl
इसके अलावा रवि किशन ने यह भी कहा कि वह अनुराग का सम्मान करते हैं। हालांकि उन्हें समझना चाहिए कि वह क्या कह रहे है। अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि रवि किशन, जिन्होंने लोकसभा में बॉलीवुड-ड्रग नेक्सस के खिलाफ आवाज़ उठाई है, लंबे समय तक वीड का उपभोग करते रहे हैं। राज्यसभा में जया बच्चन ने भी रवि किशन की टिप्पणी पर आक्षेप जताया था। रवि किशन पर अनुराग कश्यप ने कहा था, ‘रवि किशन को मैं लंबे समय से जानता हूं। उन्होंने मेरी आखिरी फिल्म मुक्काबाज़ में अभिनय किया है। वह अपने दिन की शुरुआत ‘जय शिव शंकर’, ‘जय बम भोले’ के साथ करते हैं। सबसे लंबे समय तक उन्होंने वीड का इस्तेमाल किया है और हर कोई इसे जानता है। पूरी दुनिया इसे जानती है। अब उन्होंने छोड़ दिया होगा क्योंकि अब वह मंत्री बन गया है।’
हालांकि रवि किशन को अनुराग का बयान रास नहीं आया और उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मुझे अनुराग कश्यप से ऐसे शब्दों की उम्मीद नहीं थी। यह कोई रहस्य नहीं है कि मैं शिव भक्त हूंl इसलिए मैं उनका नाम जपता हूं। मुझे दुख है कि वह ड्रग्स के इस युद्ध में मेरा समर्थन नहीं करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अपने अतीत के बारे में किसी को कोई स्पष्टीकरण नहीं देना चाहता। बॉलीवुड में ड्रग्स एक गंभीर मुद्दा है और यह विनम्र अनुरोध है कि अनुराग को इसका सम्मान करना चाहिए। पूरा देश इस पर उत्सुक है। इसलिए मैं किसी भी गैर-जिम्मेदार टिप्पणी करने से पहले सोचने का आग्रह करता हूं।’