Prabhas And Rishab: ‘कांतारा चैप्टर 1’ लेकर अकेले नहीं आएंगे ऋषभ शेट्टी, साथ में प्रभास मचाएंगे धमाल!

0

2 अक्टूबर का दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए धमाकेदार होगा. क्योंकि दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. वहीं मेकर्स और एक्टर्स की बड़ी परीक्षा होगी. एक ओर जहां ऋषभ शेट्टी हैं, तो दूसरी ओर वरुण धवन भी आ रहे हैं. ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का क्लैश होने वाला है. इसी बीच प्रभास ने भी इस खास दिन के लिए बड़ी तैयारी कर ली है. क्या ऋषभ शेट्टी के साथ प्रभास भी आ रहे हैं? पर उनका फिल्म में कोई रोल नहीं है. बल्कि यहां प्रभास की फिल्म से एक तगड़ा कनेक्शन है.

दरअसल पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ में प्रभास भी दिखने वाले हैं. उनका फिल्म में वॉयस ओवर होगा. पर अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है. वो ‘कांतारा चैप्टर 1’ के साथ अपनी अगली फिल्म के ट्रेलर को ला रहे हैं. जिसका काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा है.

ऋषभ शेट्टी के साथ प्रभास

प्रभास की अगली फिल्म The Raja Saab है, जिसे 2026 मकर संक्रांति के मौके पर लाया जाएगा. पहले इसी साल दिसंबर में पिक्चर आने वाली थी. पर फिर इसे पोस्टपोन करने की खबर आ गई. दरअसल प्रभास की फिल्म का काम अबतक खत्म नहीं हुआ है. कुछ गानों की शूटिंग अक्टूबर में कंप्लीट कर ली जाएगी. हाल ही में एक वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ के साथ ही द राजा साब का ट्रेलर अटैच कर दिया जाएगा. खास बात यह है कि इससे प्रभास को तगड़ा फायदा मिलेगा.

दरअसल ऋषभ शेट्टी की फिल्म को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. अब उनकी फिल्म देखने आ रहे लोगों को प्रभास की पिक्चर की एक झलक भी दिखेगी. यह दोनों के फैन्स के लिए बड़ी ट्रीट होगी. दरअसल बड़ी फिल्मों के साथ ट्रेलर, टीजर या प्रोमो अटैच करने का फायदा मिलता रहा है. अब कुछ वैसा है प्रभास के साथ भी होगा. दरअसल यह एक हॉरर फिल्म है, जिसमें प्रभास के अलावा संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं.

प्रभास की इन फिल्मों का है इंतजार

प्रभास के खाते में कई फिल्में हैं. पर उनकी फौजी, स्पिरिट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. दरअसल यह दोनों ही बड़ी फिल्में हैं. हालांकि, सलार 2 और कल्कि 2898 एडी के सीक्वल पर भी जल्द ही काम होगा. दरअसल बीते दिनों पता लगा था कि कल्कि से दीपिका पादुकोण का पत्ता कट चुका है. अब सवाल यह भी है कि किसकी नई एंट्री होगी. मेकर्स को पहले ही प्रभास अपनी डेट्स दे चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.