भोपाल:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को साल 2021-22 का आम बजट पेश किया। कोरोना काल में पूरे देश को वित्त मंत्री से बड़े ऐलान की उम्मीद थी। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट ऐसे समय आ रहा है जब देश की जीडीपी दो बार माइनस में गई।
वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है। बजट को लेकर मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सांसद ने ट्वीट कर बजट की तारीफ की है।
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य ने ट्वीट कर कहा कि बजट से सरकार की 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के वादे पर अच्छा असर पड़ेगा, इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि और स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सरकार का खर्च बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बजट से निजी निवेश के अवसर मिलेंगे।