आगरा में दूसरी ऑल इंडिया क्रॉस्बो शूटिंग चैंम्पियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमें पंजाब के पटियाला में रहने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने इस प्रतियोगिता में 8 मेडल अपने नाम किए जिसमें तीन गोल्ड भी शामिल थे। प्रतियोगिता में 200 से अधिक शूटरों ने भाग लिया था।
मेडल जीतने वाले पंजाब के खिलाड़ी
प्रियंका तिवारी – गोल्ड
शिवन बांसल – गोल्ड
हरसिमरन सिंह – गोल्ड
राजवीर कौर – सिल्वर
विश्वजीत सिंह – सिल्वर
वंश शर्मा – सिल्वर
क्रिशिका जोशी – ब्रॉन्ज
मंजी – ब्रॉन्ज
क्रॉस्बो शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद प्रियंका का खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। प्रियंका पेशे से टीचर हैं। गोल्ड जीतने के बाद प्रियंका ने कहा, बेटी को देखकर शौंक पैदा हुआ, जबकि उनका एक 2 साल का बेटा भी है। शूटिंग का शौंक पैदा होने पर सास ससुर से सहयोग भी मिला। पति और ससुर बेटे को संभालते हैं और मैं ट्रैनिंग करती हूं। कोच परवेज और सविता जोशी ने हौसला बढ़ाया तथा चैम्पियनशिप में भाग लेकर गोल्ड जीता।