‘अतीक-अशरफ जैसे मुझे भी गोली मार दो…’ बवाल के बाद क्या बोले मौलाना तौकीर रजा?
उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को अचानक भड़की हिंसा से पूरे शहर दहल गया. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने 19 सितंबर को घोषणा की थी कि शुक्रवार को इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान से विरोध-प्रदर्शन निकाला जाएगा. इस घोषणा के बाद ही ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर सड़कों पर उतरे. वहीं देर रात तौकीर रजा ने एक वीडियो जारी किया और बड़ा बयान दिया.
वीडियो में तौकीर रजा कहते दिखाई दे रहे हैं,’अतीक और अशरफ जैसे मुझे भी गोली मार दो, मोहम्मद के नाम पर मरना मुझे कबूल है. मैं नजरबंद हूं और मुझको घर से नहीं निकलने दिया जा रहा है.’ साथ ही उन्होंने आशंका जताई कि कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. मौलाना ने इस पूरे घटनाक्रम को साजिश बताया.
पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए
वीडियो में मौलाना ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. मौलाना ने कहा कि प्रशासन मुसलमानों को रसूल का नाम लेने से रोक रहा है. उनके अनुसार, यह पूरा मामला एकतरफा है और मुसलमानों पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. मौलाना ने कहा हमने अमन का रास्ता अपनाया. हम नमाज पढ़ते रहे. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे, लेकिन हमें झूठे बयानों से बदनाम किया गया.
तौकीर रजा ने कहा कि मेरे नाम से फर्जी लेटरपैड पर बयान जारी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई. उन्होंने चेतावनी दी कि यह मामला जितना दबाने की कोशिश की जाएगी, उतना ही ज्यादा सामने आएगा. मौलाना ने इसे पूरी तरह से साजिश करार दिया और कहा कि मुसलमानों को बदनाम करने की योजना के तहत यह सब किया जा रहा है.
पुलिस-प्रशासन ने माहौल खराब किया है- मौलाना
मौलाना ने कहा कि दंगे के लिए मुसलमान जिम्मेदार नहीं हैं, बल्कि पुलिस-प्रशासन ने माहौल खराब किया है. मुसलमानों ने कोई पत्थरबाजी नहीं की. अगर दंगा नहीं हुआ तो भी पुलिस-प्रशासन ने मुसलमानों पर फसाद का आरोप लगाया. असल में शांति को नुकसान पुलिस ने पहुंचाया है. मौलाना ने साफ कहा कि एकतरफा कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मौलाना ने पुलिस और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर ऐसे ही रवैया अपनाया गया तो हालात और बिगड़ेंगे. वीडियो में मौलाना ने कहा कि उन्हें गिरफ्तारी का अंदेशा है. उन्होंने कहा अगर मैं गिरफ्तार होता हूं, तब भी मुल्क के लिए, शहर के लिए और कौम के लिए ऐसे ही काम करता रहूंगा. मौलाना ने अपने समर्थकों और मुसलमानों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि वे मोहब्बत-ए-रसूल के नाम पर खड़े रहें.
वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई
उन्होंने कहा कि हम मोहम्मद साहब के नाम पर जान देने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन प्रशासन का यह रवैया गलत है. मौलाना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. जिस घर पर उन्हें नजरबंद रखा गया था, वहां से पुलिस उन्हें देर रात हिरासत में लेकर किसी दूसरी जगह लेकर चली गई. इस कार्रवाई के बाद बरेली में तनाव और बढ़ गया. तौकीर रजा को शहर से बाहर किसी अज्ञात जगह पर रखा गया है. पुलिस हिरासत में तौकीर रजा से पूछताछ जारी है.
सूत्रों के मुताबिक, तौकीर रजा की गिरफ्तारी की पुष्टि आज दोपहर तक हो सकती है. वहीं मौलाना के समर्थकों का कहना है कि उन्हें जबरन दबाने की कोशिश हो रही है, जबकि विरोधी मानते हैं कि उनके बयानों से हालात और खराब हो सकते हैं. बरेली का माहौल इस समय काफी नाजुक हो गया है. एक तरफ मौलाना तौकीर ने प्रशासन को सीधी चुनौती दी है, दूसरी ओर पुलिस-प्रशासन हालात को संभालने की कोशिश कर रहा है.