शरद पूर्णिमा की रात चुपचाप कर लें यह उपाय, सालभर लक्ष्मी जी का मिलेगा साथ

0

Sharad Purnima 2025 Upay: साल 2025 में शरद पूर्णिमा का पर्व 6 अक्टूबर 2025, सोमवार को मनाया जाएगा. इस दिन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. हिंदू धर्म में सभी 12 पूर्णिमा में से सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है शरद पूर्णिमा. शरद पूर्णिमा वर्ष में एकमात्र ऐसा दिन होता है जब चन्द्रमा सभी सोलह कलाओं के साथ निकलता है.

भगवान श्री कृष्ण को सोलह कलाओं से परिपूर्ण अवतार माना जाता है और भगवान श्री कृष्ण को भगवान विष्णु का पूर्ण अवतार माना जाता है. जबकि भगवान श्री राम को केवल बारह कलाओं का संयोजन माना जाता है.

शरद पूर्णिमा 2025 तिथि

  • इस दिन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 06 अक्टूबर, सोमवार को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर होगी.
  • वहीं पूर्णिमा तिथि समाप्त 7 अक्टूबर 2025 को सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर होगी.
  • शरद पूर्णिमा के दिन चन्द्रोदय का समय शाम 05 बजकर 27 मिनट रहेगा.

शरद पूर्णिमा के दिन भगवान सत्यनारायण की कथा की जाती है. इस कथा को करने से घर में धन और सुख-शांति आती है. शरद पूर्णिमा के दिन इस कथा को करने का विशेष महत्व है.

इस दिन किए गए उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा पूरे साल घर-परिवार पर बनी रहती है और शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन धन और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए करें यह उपाय.

मां लक्ष्मी की पूजा

इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधि पूर्वक पूजा-अर्चना करें. साथ ही मां को सफेद रंग की मिठाई का भोग जरूर लगाएं.

कनकधारा स्तोत्र का पाठ

मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए “ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः” मंत्र का जप करें. साथ ही शरद पूर्णिमा के दिन कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें.

सुपारी का उपाय

धन लाभ के लिए शरद पूर्णिमा की रात को सुपारी पर लाल धागा लपेटकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें और अगले दिन इसे अपने घर में अपनी तिजोरी में रखें. इस उपाय को करने से घर परिवार पर धन की कमी नहीं होती.

Leave A Reply

Your email address will not be published.