कंगना के समर्थन में उतरी करणी सेना, महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
इंदौर में भी कंगना के समर्थन में रीगल चौराहे पर धर्मेंद्र सिंह गौतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करणी सेना ने उद्धव सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
इंदौर: महाराष्ट्र में कंगना रनौत के ऑफिस को बीएमसी द्वारा तोड़े जाने के बाद मध्य प्रदेश में लोग कंगना के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं और इस घटना के खिलाफ रोष व्यक्त कर रहे हैं। इंदौर में भी कंगना के समर्थन में रीगल चौराहे पर धर्मेंद्र सिंह गौतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करणी सेना ने उद्धव सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन।
इस दौरान उद्धव सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मांग की कि कंगना राणावत के प्रति जो बदले की कार्यवाही करते हुए उनका दफ्तर तोड़ा गया है, उसकी भरपाई महाराष्ट्र सरकार करें। करणी सेना कंगना राणावत के सहयोग में हमेशा कदम दर क़दम खड़ी है। इस समय पूरा भारत कंगना के साहस के साथ हैं।