SSC MTS Application 2020: आवेदन शुरू, केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं विभागों में हजारों नौकरियों का माध्यम है एसएससी एमटीएस परीक्षा
नई दिल्ली। यदि आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (हाई स्कूल/मैट्रिक/सेकेंड्री) की परीक्षा उत्तीर्ण हैं और आपकी आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच है तो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरी पाने का सबसे लोकप्रिय ऑप्शन हैं कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित कार्यालयों में नियुक्ति की जाती है। एसएससी एमटीएस परीक्षा के जरिए हर साल सामान्य केंद्रीय सेवा के अंतर्गत ग्रुप सी के पदों की हजारों रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। वर्ष 2019 में 9069 रिक्तियां, वर्ष 2018 में 10,674 रिक्तियां और 2017 में 8300 रिक्तियां घोषित की गयी थीं।
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2020 के लिए आवेदन शुरू
वर्ष 2020 की एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 5 फरवरी 2021 से शुरू हो गयी है। परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन के समय उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 100 रुपये भरना होगा। जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2021 है।
जानें चयन प्रक्रिया
पूर्व के वर्षों में जारी अधिसूचनाओं के अनुसार, एसएससी एमटीएस परीक्षा के दो चरण होते हैं – पेपर 1 और पेपर 2। पहला चरण पेपर 1 कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (सीबीई) होता है तो दूसरे चरण पेपर 2 में विस्तृत उत्तरीय प्रश्न होते हैं। पेपर 1 परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, जनरल इंटेलीजेंस एवं रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से सम्बन्धित बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं और इसकी अवधि 90 मिनट होती है। इस चरण में 0.25 की निगेटिव मार्किंग होती है। वहीं, पेपर 2 में अंग्रेजी या किसी अन्य भारतीय भाषा में लघु निबंध या पत्र लिखना होता है। इस पेपर की अवधि 30 मिनट होती है और इसके लिए 50 अंक निर्धारित होते हैं। दोनो चरणों में सफल घोषित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाता है, जिसमें सही पाये जाने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट रीजन और कटेगरी के अनुसार मेरिट लिस्ट के मुताबिक नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डिओपीटी) को भेजी जाती है।