दिल्ली में आज भी सताएगी गर्मी, महाराष्ट्र में बारिश का रेड अलर्ट… जानें यूपी-बिहार से लेकर पहाड़ों में कैसा रहेगा मौसम
Today’s Weather: देश के कुछ राज्यों में जमकर बारिश हो रही है तो कुछ राज्यों में लोगों को चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर भारत के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में लोग तेज धूप व गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी यह सिलसिला जारी रहा सकता है. मध्य भारत के कुछ इलाके में बारिश होने की संभावना है. तो वहीं, कुछ तटीय राज्यों में जमकर बारिश हो सकती है.
दिल्ली के तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आगे भी इसी तरह का तापमान बना रह सकता है. आसमान में बादलों का डेरा रहेगा, लेकिन गर्मी भी रहेगी. बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दो से तीन दिन में भी बारिश नहीं होगी. हालांकि, दो से तीन दिन के बाद मौसम तोड़ा बदल सकता है.
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, यूपी में अगले 7 दिनों तक यूपी में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के वापसी की स्तिथि अनुकूल नहीं दिख रही है. ऐसे में सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ ही नजर आएगा. 29 सितंबर को वाराणसी, चंदौली, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, भदोही, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, गाजीपुर, अयोध्या, बस्ती, बलिया, देवरिया, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बांदा, लखीमपुर खीरी, चित्रकूट, झांसी, महोबा, कानपुर, हमीरपुर, ललितपुर, एटा, इटावा, मैनपुरी, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ सहित अन्य कई जिलों में धूप खिली रहेगी. इस दौरान उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहेंगे.
बिहार में तापमाम में बढ़ोतरी
बिहार के 18 जिलों में हल्की बारिश जबकि शेष जिलों का मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने का पूर्वानुमान है. मुख्य रूप से पश्चिम चंपारण, सीवान, भोजपुर, बक्सर, कैमूर सहित पश्चिमी बिहार और पूर्णिया, किशनगंज सहित उत्तर पूर्वी भाग के जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती है. सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना, गयाजी सहित शेष सभी जिलों का मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा. तापमान में बढ़ोतरी और उमस से लोगों को परेशानी होगी.
हिमाचल में रहेगी गर्मी
हिमाचल प्रदेश में भी गर्मी देखने को मिल रही है. साफ मौसम से अब अधिकतम तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान में भी 1 से 2 डिग्री का बदलाव देखने को मिल रहा है. रविवार को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने से अधिकतम तापमान में इजाफा देखने को मिला. अब मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा 1 अक्टूबर तक प्रदेश में साफ मौसम के बीच तेज धूप खिलने का पूर्वानुमान है.
उत्तराखंड का मौसम
वहीं, उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है, जबकि राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. देहरादून के मौसम की बात करे तो आज देहरादून में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. आज देहरादून का अधिकतम तापमाम 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
महाराष्ट्र में बारिश का रेड अलर्ट
लेकिन इसके उलट महाराष्ट्र में बारिश से तबाही मची हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज के लिए भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने सोमवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई है. मुंबई और पालघर सहित कई जिलों में आज यानी सोमवार को स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि स्कूलों को दोबारा खोलने का निर्णय मौसम की स्थिति के आधार पर लिया जाएगा.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
पहाड़ी राज्यों में भी बारिश का सिलसिला थाने लगा है. हालांकि, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि, इन राज्यों के ज्यादातर इलाकों में लोगों को तपिश का सामना करना पड़ेगा. 29 सितंबर से 3 अक्टूबर के दौरान आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश हो सकती है. इन राज्यों में आज यानी 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक हवाओं को साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वी भारत की बात करें तो अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश और तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
इन राज्यों में IMD का अलर्ट
29 सितंबर से लेकर अगले 7 दिनों के दौरान महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए आलर्ट भी जारी किया है. जबकि 29 सितंबर से लेकर अगले 7 दिनों सितंबर के दौरान पूरे गुजरात और मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो सकती है. गोवा राज्य में भी तेज बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा आंध्रप्रदेश और तेलंगान के ज्यादा तर जिलों में हवाएं चलने के साथ बारिश तेज बारिश होने की संभावना है. ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार राज्य के जिलों में भी तेज हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है. इलके अलावा पूर्वी राज्यों के कई जिलों और आंडमान निकोबार द्वीप समूह पर भी हवा चलने के साथ तेज बारिश हो सकती है.