पाकिस्तान में भी होगा तालिबान राज ! TTP ने पाक में अपनी ‘नई कैबिनेट’का किया ऐलान
आतंकवाद को बढ़ावा देने व आंतकियों को पालने वाला पाकिस्तान अब खुद इसका शिकार बन रहा है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) जिसे पाकिस्तानी तालिबान भी कहा जाता है ने...
इस्लामाबाद: आतंकवाद को बढ़ावा देने व आंतकियों को पालने वाला पाकिस्तान अब खुद इसका शिकार बन रहा है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) जिसे पाकिस्तानी तालिबान भी कहा जाता है ने रविवार को देश में अपनी सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है। TTP ने कुछ नई ‘नियुक्तियों’ की घोषणा की है जिनको रक्षा, न्याय, सूचना, राजनीतिक मामले, आर्थिक मामले, शिक्षा, फतवा जारी करने वाली अथॉरिटी, निर्माण और खुफिया विभाग जैसे ‘मंत्रालयों’ में बांटा गया है । कुख्यात आतंकवादी संगठन की ये नियुक्तियां सुनने में बिल्कुल किसी ‘नई सरकार’ के गठन जैसा है। जानकार लोग इसे तालिबान के अफगानिस्तान कब्जे से जोड़कर देख रहे हैं।
TTP के बनाए ‘रक्षा मंत्रालय’ का नेतृत्व मुफ्ती मुजाहिम के हाथ में है। मुफ्ती मुजाहिम अमेरिकी विदेश मंत्रालय की आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है। यह मंत्रालय दो जोन में बंटा हुआ है, नॉर्थ और साउथ। इसमें पेशावर, मलकंद, मर्दन, डेरा इस्माइल खान, बन्नू, कोहाट और झोब जैसे इलाके शामिल हैं। एक ‘स्पेशल इस्तिशादी फोर्स’ भी इस मंत्रालय का हिस्सा है जिसमें सुसाइड बॉम्बर्स का एक पूरा बेड़ा शामिल है।