इंदौर। 26 वर्षीय प्रिया अग्रवाल की कैंची मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपित सौरभ गोत्रे के भाई और दोस्त को भी हिरासत में ले लिया है। दोनों ही घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे और स्कूटर लेकर भागे थे। हालांकि पुलिस हत्या में दोनों की भूमिका जांच रही है। आरोपित फिलहाल मदद से इन्कार कर रहे हैं।
लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित ज्ञानशीला सुपरसिटी में गुरुवार रात प्रिया पति श्याम अग्रवाल की जनता क्वार्टर निवासी सौरभ गोत्रे ने कैंची मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने देर रात सौरभ को गिरफ्तार कर लिया था। सीसीटीवी फुटेज में वारदात के बाद एक स्कूटर से दो लोग भागते हुए दिखाई दिए थे। इसी शंका में पुलिस ने देर रात सौरभ के नाबालिग भाई व दोस्त को पकड़ा। दोनों ने बताया कि वे सौरभ को रोकने आए थे। उनका हत्या से कोई लेना- देना नहीं है।
महिला ने कॉल कर कहा था-सौरभ कर रहा मुझसे झगड़ा
सौरभ और प्रिया की तीन साल से दोस्ती है। दोनों एक दूसरे को प्रेम करते थे। इस कारण उसका पति से विवाद भी होता रहता था। श्याम ने उसका वॉट्सएप कॉपी कर रखा था। दोपहर को उनमें बात हुई तो श्याम को पता चल गया। उसने आपत्ति ली तो प्रिया ने सौरभ को कॉल कर फटकारा। इस पर उनमें बहस हो गई। दोपहर को ही सौरभ ने जमकर शराब पी ली। रात को वह बात करने के लिए कॉलोनी में पहुंच गया। इसी बीच प्रिया ने उसके भाई को कॉल कर बताया कि सौरभ झगड़ा कर रहा है। सौरभ का भाई दोस्त के साथ उसे रोकने पीछे-पीछे आ गया।