Australia में बसे पंजाबी परिवार को देश छोड़ने का सख्त आदेश, हैरान करेगा मामला
ऑस्ट्रेलिया में बसे एक परिवार तुरन्त देश छोड़ने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई इमिग्रेशन नीतियों की सख्ती के कारण परिवार को नंवबर तक देश छोड़ने के लिए कहा गया है। जानकारी के मुताबिक स्टीवन सिंह और अमनदीप कौर अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ 2009 से मेलबर्न के विंधम वेल इलाके में रहते है।
बताया जा रहा है कि परिवार कई वर्षों से आर्जी वीजा पर यहां पर रह रहे थे और कई बार इन्होंने स्थाई आवास के लिए आवेदन भी किया है लेकन ऑस्ट्रेलिया के सरकारी अधिकारियों ने सभी को खारिज करते हुए इन्हें नवंबर तक देश छोड़ने के लिए कहा है। इस सबका सबसे ज्यादा प्रभाव इनके 12 वर्षीय बेटे अभिजोत सिंह पर पड़ेगा क्योंकि उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ है और व ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है। मानवाधिकार विशेषज्ञों का कहना है कि ये सिर्फ इमिग्रेशन नीति ही नहीं बल्कि बच्चे के अधिकारों का सवाल है। बच्चे को अपने माता-पिता के साथ रहने का अधिकार है। फिलहाल परिवार इस समस्या का हल निकालने के लिए कानूनी विशेषक्षों की सलाह रहा है। अब देखने होगा कि इस मामले आगे क्या होता है फिलहाल सरकार ने परिवार नवंबर तक का समय दिया है।