नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में आर अश्विन ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की है। टेस्ट में अश्विन ने 28वीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। इस शानदार गेंदबाज के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में महज 178 ही बना पाई। इस मैच के दौरान अश्विन ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की।
चेन्नई के एमए चिदंबरम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत ने अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर वापसी की। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 178 रन पर ऑलआउट हुई और भारत के सामने जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य रखा। चौथे दिन भारत की पहली पारी 337 रन पर सिमट गई थी। वॉशिंग्टन सुंदर 138 गेंद पर 85 रन बनाकर नाबाद रहे।
अश्विन ने 28वीं बार पारी में झटके 5 विकेट
आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए। यह एक पारी में 28वीं मौका था जब उन्होंने 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए। घर पर खेलते हुए 22वीं बार टेस्ट मैच में अश्विन ने एक पारी में ऐसा किया है। इस वक्त खेलने वाले गेंदबाजों में किसी टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल करने वाले गेंदबाजों में अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 30 बार ऐसा किया है।
अश्विन ने छोड़ा डेल स्टेन को पीछे
75वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने इस मैच में 9 विकेट चटकाए। पहली पारी में 3 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए। इन विकटों को हासिल करने के बाद उन्होंने 75वें टेस्ट में विकटों की संख्या 386 तक पहुंचाया। इस तरह साउथ अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन के 383 विकटों को पीछे छोड़ा। अश्विन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 75 टेस्ट खेलकर 420 विकेट चटकाए थे।