इस्लामाबाद। पाकिस्तान में विपक्षी संगठन सरकार से वार्ता करने से पीछे हट गया है। विपक्ष ने कहा है कि अब सरकार से कोई बात नहीं होगी। विपक्ष की नेता मरयम नवाज ने कहा है कि सरकार चारों तरफ से घिरने के बाद अब बात करने की भीख मांग रही है।
पाक सरकार चारों तरफ से घिरने के बाद पैंतरे बदल रही है
सरकार के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की संसद में विपक्षी संगठनों से वार्ता तय थी। सरकार चाहती है कि कम से कम संसद के चलने के लिए आपस में सहमति बने। पहले दौर की ही वार्ता से विपक्ष पीछे हट गया है। वार्ता के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता मरयम नवाज ने कहा है कि इमरान सरकार चारों तरफ से बुरी तरह घिरने के बाद पैंतरे बदल रही है।
इमरान सरकार से अब वार्ता नहीं करेगा विपक्ष
वह विपक्षियों से बात करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है, लेकिन अब यह तय किया गया है कि सरकार से किसी भी तरह की कोई बात नहीं की जाएगी।
मरयम नवाज ने कहा- संसद में विपक्षी सांसद देंगे इस्तीफा
विपक्ष की नेता मरयम नवाज ने कहा है कि अब संसद में विपक्षी सांसद इस्तीफा देंगे। इस विषय में सभी विपक्षी दलों से विचार-विमर्श किया जा रहा है। सांसदों के इस्तीफा दिए जाने के बाद लंबा मार्च निकाला जाएगा।
सरकार ने करीमा के शव का किया निरादर
पाकिस्तान के उच्च सदन (सीनेट) में विपक्षी दलों ने बलूच अधिकार कार्यकर्ता करीमा बलूच के शव का निरादर करने की कड़ी आलोचना की। करीमा बलूच की दिसंबर माह में टोरेंटो में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। करीमा की मौत का जिम्मेदार पाक खुफिया एजेंसी को बताया गया था। शव पाकिस्तान लाने के बाद सेना ने परिजनों को बंधक बनाकर शव को कब्जे में ले लिया था। बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच कुछ लोगों के साथ शव को दफनाने की प्रक्रिया करा दी थी।