पंजाब के लोगों का आसान होगा सफर, करोड़ों की लागत से बनने जा रही नई सड़क
मलोट: शहरवासियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार शहर में विभिन्न सड़कों का निर्माण करा रही है। इसी के तहत आज कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने सीवरेज पाइपलाइन बिछाने के कारण जर्जर हुईं ग्रीन वैली रोड के निर्माण का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं आने देगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि शहरवासियों की सुविधा के लिए ग्रीन वैली रोड का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य पर 4 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। यह सड़क आधुनिक तरीके से बनाई जा रही है। जिस पर पैदल चलने वालों के लिए अलग साइड रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि शहर में 6.5 करोड़ की लागत से सड़कें और गलियां बनाई जा रही हैं। जिन गलियों में कोई भी पानी की पाइप या सीवरेज की पाइप गुजरनी है, उसे पहले बिछाया जाएगा ताकि बाद में सड़क खोदी न जाए। शहर में पीने के पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए नहरों पर पंप हेड बनाए जाएंगे और 25 करोड़ की लागत से ट्यूबवैल लगाए जाएंगे। यह काम 2 महीने में शुरू कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर सतगुरु देव राज गर्ग पप्पी, ‘आप’ के शहरी अध्यक्ष और वरिष्ठ पार्षद बलदेव कुमार गगनेजा लाली जैन, एम.सी. संतोष गगनेजा, वार्ड अध्यक्ष हैप्पी गोयल, एस.डी.ओ. वीनस गर्ग, निजी सहायक अर्श सिद्धू और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।