लालटेन के नाम पर कलंक हैं… RJD विधायक पर भड़के ग्रामीण, उल्टे पांव भागे MLA

0

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का फिलहाल ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन नेताओं का जनता के बीच जाना शुरू हो गया है. इसी के तहत RJD विधायक और पूर्व मंत्री आलोक मेहता जब अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने पहुंचे तो उन्हें अपने ही समर्थकों के गुस्से का सामना करना पड़ा. भीड़ लोगों की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि आलोक मेहता को वहां से वापस जाना पड़ा.

दरअसल समस्तीपुर के उजियारपुर विधानसभा से वर्तमान में RJD से विधायक आलोक कुमार मेहता को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा. बताया जा रहा है कि विधायक बीते शुक्रवार को उजियारपुर के रायपुर पंचायत के आईटीआई महादलित टोला में गए थे. इसी दौरान कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने विधायक को जमकर खरी खोटी सुनाई.

विधायक आलोक मेहता पर भड़का शख्स

गुस्से से एक शख्स ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा कि आप नेता बिल्कुल नहीं है, लालटेन के नाम पर कलंक हैं. 15 साल से कुछ नहीं किया, सब बेकार है. शख्स ने कहा कि गुस्से में कहा कि पांच सालों में कभी पूछने नहीं आए और अब जब चुनाव नजदीक हैं को समय मिला है. चुनाव आया तो वो फिर से वोट मांगने चले आए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शख्स की नाराजगी और उसकी बातें सुनकर विधायक आलोक मेहता काफी असहज हो गए. इस दौरान पास में खड़े लोगों ने उनका वीडियो बना लिया. विधायक ने वीडियो रिकॉर्ड न करने का बार बार आग्रह किया लेकिन लोग नहीं माने. इसके बाद विधायक चुपचाप वहां से चले गए.अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह से शख्स गुस्सा कर रहा है और विधायक वीडियो न बनाने की गुजारिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो को लेकर काफी तीखे कमेंट्स कर रहे हैं.

RJD के बड़े नेताओं में शुमार हैं आलोक मेहता

आलोक मेहता की गिनती RJD के बड़े और अहम चेहरे में होती है. उनके पिता तुलसीदास मेहता भी बड़े नेताओं में शुमार होते थे. बिहार में जब भी महागठबंधन की सरकार बनी आलोक मेहता को मंत्रिमंडल में जरूर जगह मिली. लालू यादव के करीबी आलोक मेहता महागठबंधन की सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री और बाद में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. उनके पिता ने भी इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.