भीड़ प्रबंधन में कुछ तो गड़बड़ है… तमिलनाडु भगदड़ हादसे के बाद बोले शशि थरूर- बननी चाहिए सिस्टमैटिक पॉलिसी
तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में भगदड़ के कारण 40 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही 95 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. पीएम मोदी से लेकर कई नेताओं ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है. सीएम स्टालिन और पीएम मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने भीड़ नियंत्रण पर कई सवाल खड़े किए हैं.
भीड़ कंट्रोल करने के लिए बनाए जाएं नियम
शशि थरूर ने कहा कि मेरे लिए, यह तर्क है कि हम आम लोगों की सुरक्षा के लिए नेशनल लेवल पर एक व्यवस्थित नीति के तौर पर क्या कर सकते हैं. लोग किसी नेता को सुनने के लिए, जो संयोग से एक फिल्म स्टार भी है, या क्रिकेटरों को देखने के लिए, जो हमारे लिए भी स्टार हैं जाते हैं. इसमें जरूरी बात यह होनी चाहिए कि कुछ नियम, मानक और प्रोटोकॉल होने चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि वे किसी भी परिस्थिति में सभी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बहुत सख्त नियम बनाए जाएं. हमें इन भयानक भगदड़ों में अपनों के खोने का दुःख और पीड़ा बेवजह न झेलनी पड़े.”
सीएम और पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
करूर हादसे में अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है. सीएम स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 10 और घायलों को 1 लाख रुपये का ऐलान किया है. इसके साथ ही पीएम ने पीएम राहत कोष से मृतकों को 2 लाख रुपये वहीं एक्टर विजय ने मृतकों के लिए 20-20 लाख और घायलों के लिए 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.