दो बेटों की हत्या, तीसरे को मारने की थी तैयारी… क्यों कातिल बन गई मां?
तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दो बच्चों की सिलसिलेवार तरीके से हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चों की हत्या में किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी अपनी मां ने की है. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बच्चों की हत्याओं की मौत की डायरी लिखने वाली मां ने पहले अपने दो बेटों की बेरहमी से हत्या कर दी और उनकी हत्याओं को लेकर झूठी कहानी गढ़कर सबको गुमराह किया. हालांकि, पुलिस ने एक छोटे से सुराग से आरोपी मां को पकड़ लिया है.
मामला महबूबाबाद जिले के केसमुद्रम मंडल के नारायणपुरम गांव की है. यहां सिरिशा और उपेंद्र नाम के दंपत्ति के तीन बेटे थे. उनका सबसे छोटा बेटा नेहल नाम का दो महीने का बच्चा, 15 जनवरी को उनके घर के पास एक तालाब में गिरकर मर गया. सभी को लगा कि बच्चे की मौत एक दुर्घटना थी. हालांकि, एक महीने पहले बड़े बेटे मनीष कुमार पर भी जानलेवा हमला हुआ. घर में मां के बगल में सो रहे मनीष की गर्दन पर चाकू से वार किया गया.
मां ने की बेटे की हत्या
अस्पताल पहुंची मां ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसके बेटे की हत्या की कोशिश की है. इस हमले में वह जींद बच गया. लेकिन 24 सितंबर की रात उसने फांसी लगाकर जान दे दी. छोटे बेटे की मौत के आठ महीने के अंदर ही बड़े बेटे की भी मौत हो गई, जिससे परिवार के साथ पूरा गांव सदमे में आ गया. बड़े बेटे मनीष की हत्या किसने की, यह न पता चलने पर पूरे गांव में दहशत में आ गया. मां को बदहवास रोता देख सभी को उस पर तरस आ रहा था.
पुलिस ने खोली पोल
मामले की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस जांच में जुट गई. जांच में जो सच्चाई सामने आई, उसे जानकर पूरा गांव स्तब्ध रह गया. पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चे की मां, जो बच्चों की मौत को लेकर बहुत दुखी थी. उसने ही दोनों बच्चों की हत्या की है. जांच में पता चला कि सिरीशा आत्महत्या करना चाहती थी. क्योंकि, उसका पति शराब का आदी था.
महिला का पति विवाहेतर संबंध के चलते उसे प्रताड़ित करता था. महिला मरने से पहले अपने तीनों बच्चों को मारकर खुद भी आत्महत्या करना चाहती थी. उसने अपनी डायरी में पहले तीनों बच्चों को मारने का प्लान बनाया. वो पहले ही दो बच्चों की हत्या कर चुकी थी और तीसरे को मारने का प्लान बना चुकी थी. लेकिन इसी दौरान पुलिस ने उसका सच सबके सामने ला दिया. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.