उज्जैन। कायथा में एक डाक्टर के क्लिनिक में उपचार के दौरान मरीज की मौत हो गई। स्वजन ने आरोप लगाए थे कि डाक्टर ने एक दिन तक अपने क्लीनिक में मरीज का उपचार किया था। डाक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है।
बीमार होने के कारण दिखाया था
देवास जिले के ग्राम होशियारपुर निवासी दिलीप कुमार गुर्जर को बीमार होने के कारण स्वजन ने कायथा में डा. आकाश पाटीदार के मां शेरावाली क्लीनिक पर दिखाया था।
एक दिन क्लीनिक में भर्ती रखा
स्वजन का आरोप है कि डाक्टर ने उपचार के नाम पर गुर्जर को एक दिन अपने क्लीनिक में भर्ती रखा था। इस दौरान उसे बाटल भी चढ़ाई गई थी। जिससे दिलीप गुर्जर की उपचार के दौरान हो गई थी।
सील कर दिया क्लीनिक
आरोप गंभीर होने कारण मेडिकल आफिसर जूही भारिया ने बुधवार को कायथा में डा. पाटीदार के क्लीनिक की जांच की थी। जहां मृतक दिलीप गुर्जर के उपचार से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले हैं। जिसके आधार पर डा. भारिया ने डा. आकाश पाटीदार के क्लीनिक को सील कर दिया है।