मन्दसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में दबंगों द्वारा दलित की बारात को रोकने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं दबंगों ने दूल्हे को घोड़ी से भी उतार दिया, जिससे विवाद हो गया।
जानकारी के मुताबिक घटना 6 फरवरी की है। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में बारात निकाली गई। पुलिस ने पूरी घटना में आठ लोगों के खिलाफ मामल दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
घटना मंदसौर के सुवासरा थाना क्षेत्र के बदन जी के खेड़ा गांव की है, जहां एक दलित की बारात निकल रही थी। जैसे ही बारात दबंगों के घर के सामने पहुंची तो दबंगों ने बारात को रुकवा दिया और दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया।
दरअसल जिला मुख्यालय से दूर कई छोटे-छोटे गांवों में आज भी दबंगों के घर के सामने से कोई दलित दूल्हा घोड़े पर बैठकर नहीं निकल सकता। यही वजह है कि दबंगों ने दलित की बारात को रोक दिया था। फिलहाल पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।