‘योगी जी मुझे बचाएं’… झांसी जेल शिफ्ट हुआ अतीक अहमद का बेटा अली, कहा- मेरी जान को खतरा

0

प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से माफिया अतीक अहमद के बेटा अली अहमद को अब झांसी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. करीब 420 किलोमीटर का सफर तय कर अली हाई सिक्योरिटी में झांसी जेल लाया गया है. आपको बता दें कि चार महीने पहले नैनी जेल में अली अहमद के पास से 1100 रुपए बरामद हुए थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए डिप्टी जेलर दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद अली को ‘फांसी घर’ की हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया था.

 

झांसी जेल पहुंचा अतीक का बेटा

मंगलवार रात अली अहमद के जेल तबादले का आदेश आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया था. बुधवार सुबह हाई सिक्योरिटी गाड़ी में अली को नैनी की सेंट्रल जेल से झांसी की जेल शिफ्ट किया गया. भारी पुलिस बल के साथ लगभग 2:40 मिनट पर माफिया अतीक का बेटा अली अहमद को झांसी जेल लाया गया है. अली को हाई सिक्योरिटी बख्तर बंद गाड़ी से झांसी जेल के गेट पर उतारा गया है, जहां से कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेल में एंट्री मिली.

सीएम योगी से लगाई रहम की गुहार

मीडिया से बात करते हुए अली अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि अब और न सताया जाए, जो कुछ होना था हो गया. अब तो कम से कम रहम करो. हमें बख्श दो. वहीं, झांसी जेल अधीक्षक विनोद कुमार का कहना है कि हमारी जेल में सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. पूरी जेल में कैमरे लगे हुए है. इन्हीं कैमरों के जरिए हम निगाह रखते हुए सुरक्षा रखेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.