अहिल्यानगर में कंटेनर के ब्रेक फेल, 9 गाड़ियों को कुचला… देखें CCTV फुटेज

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले से एक भीषण हादसा सामने आया है, जहां शनिवार देर रात एक कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया. इस दौरान कंटेनर ने एक बाद एक करीब 9 गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं हैं, लेकिन कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान और परेशान है.

अहिल्यानगर जिले के नगरसंभाजीनगर हाईवे पर शनिवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया. हरियाणा नंबर का कंटेनर का ब्रेक फेल हो जाने से उसने करीब नौ गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. यह घटना रात करीब 11 बजे एसपी ऑफिस के पास हुई. जानकारी के अनुसार, कंटेनर संभाजीनगर से पुणे की ओर जा रहा था, तभी अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया. इसके चलते एसपी ऑफिस के पास सड़क किनारे एक होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों को उसने टक्कर मार दी.

टला बड़ा हादसा

दरअसल, यह गाड़ियों उन लोगों की थी, जो कि खाना खाने के लिए होटल में गए हुए थे. लोग होटल के अंदर थे. इसी के चलते एक बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो बड़े पैमाने पर जनहानि हो सकती थी. हालांकि, इस दौरान कई गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है. हादसे के बाद का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. अचानक हुई इस घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया था.

कंटेनर की टक्कर में 9 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को खाली कराया. इसके बाद स्थिति सामान्य हो गई. इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है, लेकिन करीब 9 गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. शुरुआती में पता चला कि कंटेनर का ब्रेक फैल हो गया था. इसी के चलते ड्राइवर पर काबू नहीं कर पाया और वह गाड़ियों से टकराता चला गया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.